प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे दिव्य और भव्य महाकुंभ में देश भर से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। हर कोई पवित्र संगम में डुबकी लगाना चाहता है। मेला प्रशासन की तरफ से तीर्थ यात्रियों के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं, वहीं प्रयागराज के निवासी भी श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं। शहर भर में जगह-जगह स्थानीय लोगों की ओर से भंडारों का आयोजन किया जा रहा है, जहां महाकुंभ आने वाले तीर्थ यात्रियों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है। प्रयागराज वासियों के सेवा भाव और सरकार के इंतजामों से श्रद्धालु बेहद खुश हैं।
#MAHAKUMBH2025, #PRAYAGRAJ #SANGAM #DIGITALPAYMENT #ARRANGEMENTS